लातेहार। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना की रोकथाम, मैट्रिक व इंटर की परीक्षा तथा नगर पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष लातेहार में स्थापित सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिना हेलमेट परिचालन करने वाले वाहनों का ई-चालान काटा गया. इस दौरान कुल 60 वाहनों से बतौर जुर्माना 60 हजार का ई-चालान काटा गया है. डीटीओ श्री मंडल ने बताया कि प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य बांधने की अपील वाहन चालकों से की. उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौत हेलमेेट नहीं लगाने एवं सीट बेल्ट नहीं बांधने के कारण होती है. डीटीओ ने अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने देने की अपील अभिभावकों से की और कहा कि नाबालिगों को वाहन चलाते पकड़े जाने पर अभिभावकों से जुर्माना वसूला जायेगा. श्री मंडल ने निर्धारित गति से वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने की बात कही.