राज्य
भूमि अतिक्रमण संघर्ष समिति ने अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा कर सीमांकन कराने की मांग


मौके पर उपस्थित समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के नाम से 20 एकड़ 86 डिसमिल जमीन है, इस पर कुछ भूमि माफिया अवैध तरीके से अतिक्रमण कर चुके हैं. इस निमित्त ग्रामीण विकास की भूमि का सीमांकन कराने एवं भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराने का मांग को लेकर समिति के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है.
अंचल अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि ग्रामीण द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. इस पर जांच कर अंग्रेतर तक कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, लव कुमार दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर बड़ा, रजत कुमार, छोटेलाल प्रसाद, मिथिलेश पासवान, मोहन राम छोटू राजा समेत कई लोग उपस्थित थे.

