cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

किसान आंदोलन का जमीन समाधि सत्‍याग्रह तीसरे दिन भी जारी

शरीर के आधे हिस्‍से को जमीन में दफन कर बैठे रहे किसान

 लातेहार। सांसद आदर्श ग्राम अठुला – चटुआग में बिजली व अन्‍य बुनियादी सुविधाओं की मांग को ले कर किसान आंदोलन पर हैं. किसानों का जमीन समाधि सत्‍याग्रह पिछले तीन दिनों से जारी है. तीसरे दिन गुरूवार को सत्‍याग्रह में शामिल पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्‍य रखा है. लेकिन जब तक लोगों के घरों में बिजली पहुंचाने के लिए तार व पोल ही नहीं लगाए जाएंगे तो बिजली लोगों के घरों तक कैसे पहुंचेगी.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

उन्‍होने बताया कि अनुसूचित जन जाति चटुआग गांव के दर्जनों टोलों अठुला, कारी टोंगरी, उबका पानी, पहना पानी, परहैया टोला, लोहराही, पोक्या, चोरझरीया, पुरंमपनियां, भेलवाही, बगडेगवा, चरकापत्थल के कई घरों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है. लकड़ी के पोल-खूटा व पेड़ों के सहारे तार खींचकर बिजली जलाई जा रही है. इन टोलो के अधिकांश घरों में तार- पोल नहीं है. किसान कनेक्शन लेकर बांस बल्ली के सहारे बिजली का उपयोग करते हैं. बांस बल्ली सड़ कर टूट जाता है. खास कर बरसात में काफी परेशानी होती है.  उन्‍होने कहा कि देश आजाद होने के बाद भी इस गांव के किसानों को  मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया जा सका है. सत्याग्रह में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, ललुआ गंझु, रामबृछ गंझु, फगुनी भेंगरा, पारंनी टोपनो, सनीरो हेरेंज, सीमा केरकेट्टा, सीमान भेंगरा, टुला गंझु, जगेशर गंझु, छटु गंझु, बीनीता कोंगाड़ी, फुलो भेंगरा, प्रमीला भेंगरा, सुखू हेरेंज, दाउद होरो, निर्मल गंझु, धुमा भेंगरा, अमीत भेंगरा, पुरन मुंडा समेत दर्जनों किसान शामिल थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button