लातेहार
लातेहार टीम ने धनबाद में आयोजित झारोटेफ के राज्य स्तरीय बैठक में लिया भाग
कई प्रस्ताव पारित किये गये
लातेहार। झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) की प्रांतीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक 11 और 12 जनवरी को धनबाद में आयोजित की गयी. इस दो दिवसीय बैठक में लातेहार जिला से जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव, सचिव प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजीव कुमार चंद्र और प्रखंड सचिव दिलीप कुमार सिंह ने भाग लिया.
Advertisement 
जिला अध्यक्ष हीरा यादव ने बताया कि इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो विधायक सह सचेतक मथुरा महतो ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने किया. इस बैठक में सर्व समिति से सरकार स्तर से तीन प्राथमिक मांगों को ले कर प्रस्ताव पारित किया गया.
Advertisement 
इन मांगों में अन्य राज्यकर्मियों की भांति शिक्षकों को भी एमएसपी का लाभ देने, जाए कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने एवं जन सेवक सभी लिपिक संवर्ग चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के एकीकृत लिपिक नियमावली एवं अन्य समस्याओं का निदान करने की मांग शामिल है.
Advertisement





