राज्य
योगी के नफरत पर मुसलमानों की मुहब्बत भारी: जुनैद अनवर


बालुमाथ( लातेहार)। समाजसेवी जुनैद अनवर ने कहा कि जब से कुंभ मेला प्रारंभ हुआ है केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार इसका श्रेय लेने की होड़ में लगी रही. उन्होने कहा कि जब से कुंभ मेला शुरू हुआ है तब से योगी आदत्यिनाथ समेंत अन्य नेताओ ने मुसलमानों को लेकर कई तरह के बयान दिये.


