चंदवा
गड्डा खोद कर कब्र बनायी, फिर शुरू किया जमीन समाधि सत्याग्रह
समस्या समाधान के लिए संघर्ष ही एकमात्र विकल्प: अयुब खान
राजीव कुमार
लातेहार। जिले के चंदवा प्रखंड सांसद आदर्श ग्राम में किसान व अन्य ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह सोमवार से शुरू की गयी है. इस दौरान सत्याग्रही खुले आसमान के नीचे दो-तीन फीट गड्डे खोद कर कब्र बनायी और लेट कर- बैठ कर सत्याग्रह शुरू किया. चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के ग्रामीण व किसानों ने अपनी पानी, बिजली, सड़क व न्य मुलभूत सुविधाओं की मांग को ले कर यह सत्याग्रह किया है.
विज्ञापन
सत्याग्रह की अगुवाई करते हुए पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने किया. उन्होने कहा कि वर्ष 2017-18 में भाजपा के चतरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद ने सांसद आदर्श ग्राम के रूप में आदिवासी बहुल चटुआग ग्राम का चयन किया था. जिला प्रशासन ने संपूर्ण कामता पंचायत को सांसद आदर्श पंचायत घोषित कर दिया.
विज्ञापन
प्रधानमंत्री की योजना अनुसार 2019 तक इस ग्राम पंचायत में सभी बुनियादी सुविधाएं बहाल करनी थी लेकिन विकास से वंचित सांसद आदर्श ग्राम चटुआग एवं आदर्श पंचायत कामता का करीब छह साल में न तस्वीर बदली न ही तकदीर. बिजली के लिए कई बार किसानों ने जिला मुख्यालय का चक्कर लगाया. लेकिन कुछ नहीं हुआ.
विज्ञापन
गांव में अच्छी सड़कें नहीं है जिस कारण ग्रामीणों को आम दिनों के अलावा बीमारी आदि में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई टोलों में मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं पहुंंच पाती है. ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल तक नसीब नहीं है.
विज्ञापन
थक हार कर किसान खुले आसमान के नीचे जमीन समाधी ले कर आपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. गांव की महिलाएं भी इस समाधि सत्याग्रह में बैठी हैं. धरना में किसान सनिका मुंडा, जीदन टोपनो, कमल गंझु, लेचा गंझु, गब्रेल मुंडा, बुधराम बारला, बोने मुंडा, बैला मुंडा, माईकल हंश, लेचा गंझु, दिलू गंझु, नेमा परहैया, जीवन सांगा, अमृत सांगा, महादेव मुंडा, अंधरियस टोपनो, अनिल मुंडा, सावन हेरेंज, जोहन टोपनो, बेने टोपनो, परमेश्वर गंझू, बराई भेंगरा समेंत दर्जनों किसान व ग्रामीण शामिल हैं.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



