dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
राज्‍य

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: डीसी

लातेहार। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में नगर पालिका निर्वाचन–2026 की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने कोषांगों के कार्यों और पदाधिकारियों-कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मतदान दल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को सामग्री वितरण, पंजी संधारण, प्रत्याशियों पर आचार संहिता के प्रावधानों के आलोक में सतत निगरानी रखने, आय-व्यय विवरणी की जांच कर अंतिम प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, मतदाता जागरूकता संबंधी कार्य तथा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. उन्‍होने कहा कि आचार संहिता लागू होने के कारण उसका अनुपालन बेहतर ढंग से हो इसकी भी जिम्मेदारी सभी की होगी. उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि  निर्वाचन से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध एवं त्रुटिरहित ढंग से पूर्ण करें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई , अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार, अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा चंदन के अलावा निर्वाचन से संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button