lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

संविधान दिवस पर उपायुक्त ने बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया

लातेहार। संविधान दिवस के अवसर पर डीआरडीए सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  इस दौरान उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की उपस्थिति में संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर शपथ लिया गया. इस अवसर पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उन्हें नमन किया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा के द्वारा संविधान के प्रारूप को अंगीकृत किया गया था. आज का दिन बहुत ही हर्ष एवं उल्लास का दिन है. प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. आगे उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है तथा इसके आदर्शों का पालन प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. उपायुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संविधान में निहित मूल्यों – समानता, स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक न्याय को अपने कार्यों में आत्मसात कर उसके अनुरूप कार्य करने की बात कही. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button