


इसी सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रव्वानी के नेतृत्व में गिद्धि मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल पुलिस को देख कर भागने लगी. सशस्त्र बल के जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. बावजूद इसके मोटरसाइकिल में सवार एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. पुलिस की गिरफ्त में आये युवक ने अपना नाम सुदीप कुमार (31) और पिता का नाम स्व प्रमोद प्रसाद गुप्ता पता धनगड्डा, बुकरू थाना टंडवा जिला चतरा बताया.
जबकि उसने बताया कि जो फरार हुआ है उसका नाम उमेश गंझू पिता नामालूम पता हुम्बी पोस्ट सराडू चतरा है. पुलिस की तलाशी में मोटरसाइकिल के सीट के नीचे एक पारदर्शी प्लास्टिक में अफीम (गाद्दा) पाया गया. उसका वजन 514 ग्राम निकला. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मोटरसाइकिल व एक मोबाइल भी जब्त किया है. छापामारी अभियान में एसडीपीओ विनोद रब्बानी, पुअनि सह थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान, पुअनि मिथिलेश कुमार सिंह, सअनि छोटू पांडा व मौला रात तथा बारियातू थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.