cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

कुष्‍ठ रोगियों की पहचान के लिए शिविर का आयोजन

open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime.

लातेहार। जिला कुष्ठ कार्यालय के द्वारा लेप्रोसी ( कुष्‍ठ) के रोगियों का खोज प्रारंभिक अवस्था में करने के उद्देश्य से राजहर ग्राम में रोगी एवं परिजनों का स्वास्थ्य जांच किया गया. लेप्रोसी से बचाव करने के लिए दवा भी खिलाया गया. आयोजित किये गये इस कैंप में सभी रोगियों को सेल्फ केयर के महत्व बारे में भी विशेष रूप से बतलाया गया.  haziसेल्फ केयर कीट एवं चप्पलों का वितरण भी किया गया. सिविल सर्जन, लातेहार डा अवधेश कुमार सिंह एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा शोभना टोपनो के निर्देशानुसार डॉ राजेश कुमार के द्वारा रोगियों के परिजन एवं आसपास के व्यक्तियों का शारीरिक एवं अन्य जांच कि ग‌ई है और दवाइयों का वितरण किया गया. उन्‍होने बताया कि त्वचा में बदरंग दाग, जिसमें पूर्णतः सुन्नपन या हल्का सुन्नपन्न हो तो तुरंत नजदीकि स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र जाना चाहिए. इसके अलावा चेहरा चमकदार या तेलिया दिखाई दे, त्वचा में गठान दिखाई दे,  कान के किनारे मोटापन एवं गठान या चेहरे में गठान, आँख का फलक बंद करने में कठिनाई हो या आँख से पानी आये,  भौं का झड़ जाना, नाक का दब जाना,  कोहनी या घुटना में दर्द या झुनझूनी, ठंडा या गर्म महसूस नहीं होना, हथेली में सून्नपन महसूस होना, किसी चीज को उठाने या पकड़ने में कठिनाई होना,  हाथ की उंगलियों या पैर के अंगूठे में झुनझूनी, हाथ व पांव में झुनझूनी आदि में एक से अधिक लक्षण दिखायी दे तो लेप्रोसी हो सकता है. तुरंत चिकित्‍सक से संपर्क करना चाहिए. मौके पर रंजन कुजूर ,रिंकू कुमार, लेप्रोसी चैंपियन एवं आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button