लातेहार
एसवीएम में अभिभावक शिक्षक गोष्ठि का आयोजन


गोष्ठी का संचालकन शिल्पा कुमारी व परिचय पूनम के द्वारा किया गया. इस गोष्ठी की भूमिका तथा शिशु वाटिका के 12 व्यवस्थाओं की जानकारी शिशु वाटिका सह प्रांत प्रमुख गीता के द्वारा रखा गया. ।इस गोष्ठी में अभिभावकों की ओर से बहुत से सुझाव दिए गए तथा विद्यालय प्रबंधन की बहुत प्रशंसा की गई.
प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने विद्यालय के प्रत्येक गतिविधि, अग्निहोत्र, सुवर्णप्रशन तथा नवीन नामांकन आदि की जानकारी अभिभावकों को दी. गोष्ठी में धन्यवाद ज्ञापन नीलम ने किया. गोष्ठि मे नीलम कुमारी , रूबी, लाल बहादुर, दीपक दास व दीपक शर्मा समेंत अन्य सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. 