लातेहार
जिले में हो रही है मार्च लूट की तैयारी: रवि डे

लातेहार। झारखंड विकास संघर्ष मोर्चा के नेता रवि कुमार डे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिले में विभिन्न विभागों में मार्च लूट की संभावतना जतायी है. कहा कि सभी विभाग मार्च लूट की तैयारी में लगे हैं.
विज्ञापन
उन्होने कहा कि सबसे अधिक लूट डीएमएफटी में मची है. इस मद से काफी अनुपयोगी योजनायें क्रियान्वित की गयी है. इस मद की राशि को परियोजना क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाओं में खर्च करना है, लेकिन इस योजना की राशि का खर्च पार्क एवं अन्य सुविधाओं के लिए किया जा रहा है.
विज्ञापन
उन्होने ग्रामीण कार्य विभाग में भी मार्च लूट की तैयारी करने का आरोप लगाया है और कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य पूर्ण किये बिना ही शेष की राशि की बंदरबांट करने की योजना बना रहा है. उन्होने आगे कहा कि दिशा की बैठक में अधिकारियों को कमीशन देने का मामला प्रकाश में आने के बाद भी उन अधिकारियों पर कार्यवाई नहीं की गयी. इससे भ्रष्टाचार को और अधिक हवा मिल रही है. उन्होने उपायुक्त से मार्च लूट की तैयारियों को रोकने एवं योजनाओं को पूर्ण कराये बिना भुगतान नहीं देने की मांग की है.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



