लातेहार
रघुवीर यादव श्रीरामनवमी पूजा समिति, होटवाग के अध्यक्ष चुने गये
अमीत यादव, रंजीत यादव व संतोष यादव बने महासचिव


लातेहार। सदर प्रखंड के होटवाग ग्राम में श्रीरामनवमी पूजा समिति की एक बैठक ग्राम प्रधान रामसेवक यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के संरक्षक त्रिभुवन पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में श्रीरामनवमी पूजा समिति होटवाग का पुर्नठन किया गया. समिति का अध्यक्ष रघुवीर यादव को बनाया गया.
