alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
खेल

लातेहार टाइटन ने रॉयल किक्रेट क्‍लब को 41 रनों से हराया

Latehar, 14 Dec. 2024

लातेहार। जिला स्‍टेडियम में आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग के चौथे मैच में शनिवार को लातेहार टाइटन ने रायल किक्रेट क्‍लब हो हरा दिया. टाइटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरो में 126 रन बनाए.  नितिन कुमार 60 व निशांत 13 रनो का योगदान दिया. रॉयल की ओर से अरुण यादव व मो रियाज़ ने 3-3 विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उत्तरी रॉयल किक्रेट क्‍लब 17 वें ओवर में 85 रनों पर ढेर हो गयी. अजय गंझू ने सर्वाधिक 26 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

लातेहार टाइटन की ओर से निखिल ओहदार ने 2, मनीष यादव ने 4 तथा मोनू सिंह ने 3 विकेट चटकाए. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार लातेहार टाइटन के मनीष यादव को रेलवे के कर्मचारी विक्रम केशरी ने दिया. मैच के अंपायर उज्जवल सिंह तथा रौनक दुबे थे तथा स्‍कोरर समरेश बादल थे.

Advertisement

जबकि पांचवे मैच में आरएस सीसी तथा एलसीए ब्लू को तीन रनों से हार गयी. एलसीए ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरो में 131 रन बनाये. प्रशांत कुमार 23, उज्जवल सिंह 44 तथा जय देव ने 16 रन का योगदान दिया. लक्ष्य की पीछा करने उत्तरी आरएससीसी नौ विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाई. मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार सिंह, अश्विनी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555
Back to top button