चंदवा
छात्रों के बीच जूता, स्वेटर व पोशाक का वितरण किया
लातेहार। जिले के चंदवा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, बेलवाही में छात्रों के बीच जूता, मौजा व स्वेटर आदि का वितरण किया गया. पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व मुखिया नरेश भगत ने संयुक्त रूप से इसका वितरण किया.


