लातेहार
श्मशान घाट रोड में मुर्गी शेड बनाने से गांव में तनाव
लातेहार। सदर प्रखंड के आरागुंडी गांव के श्मशान घाट रोड में मुर्गी शेड बना दिये जाने से गांव में तनाव का माहौल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान घाट रोड में अवैध रूप से मुर्गी शेड का निर्माण कराया जा रहा है. बता दें कि गांव के पाहन टोला ग्राम निवासी शिव नारायण अगेरिया का निधन शनिवार की रात हो गया.

