SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

नहीं चलेगी कोल कंपनियों की मनमानी, प्रावधानों का करना होगा पालन: प्रकाश राम

लातेहार। स्‍थानीय विधायक प्रकाश ने जिले में संचालित कोल कंपनियों के खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया है. उन्‍होने कहा कि कोल कंपनियों की मनमानी बरदास्‍त नहीं की जायेगी. कोल कंपनियों को सभी प्रावधानों का पालन करना होगा. उन्‍होने दिसंबर माह में कोल कंपनियों के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही. विधायक श्री राम शनिवार को शहर के एक होटल में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्‍होने आगे कहा कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र में आठ से नौ कंपनियां कोयला उत्‍खनन व परिवहन का कार्य कर ही है. इसमें से अधिकांश  कॉल कंपनियों ने फर्जी ग्रामसभा कर ग्रामीणेां की जमीनें हड़पी है. इसे कतई बरदास्‍त नहीं किया जायेगा.  विधायक ने आगे कहा क‍ि जिले में कई कॉल कंपनियां खनन का कार्य कर रही है पर उनके द्वारा आज तक विस्थापन के नाम पर केवल ठगने का कार्य किया गया है. किसी भी प्राावधान का पालन नहीं किया गया.  यहां तक कि प्रभावित लोगों को नौकरी देने के स्थान पर बाहरियों को लाकर खदान में कार्य कराने का कार्य किया जा रहा है. मुआवजा वितरण में भी व्‍यापक अनियमितता बरती गयी है.  इन सब मुद्दों को ले कर दिसंबर में महा आंदोलन किया जायेगा और इसमें कोल कंपनियों से प्रभावित लोगो को भी शामिल किया जायेगा. उन्‍होने आगे कहा कि मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के इस सरकार मे लातेहार जिला में अफसरशाही हावी है, आम और भोले भाले जनता को छोटे से काम के लिए कई कई बार कार्यालयों का चक्‍कर लगवाया जा रहा है् दफ्तरों में  बिना पैसा का कोई भी काम नहीं होता है. विधायक ने आगे कहा कि जिले के भोले भाले आदिवासियों की जमीन हड़पने की साजिश रची जा रही है. जो ग्रामीण दशकों  से जिस भूमि पर जोत कोड़ कर रहे हैं, उन्‍हें वहां से बेदखल किया जा रहा है. बैठक में असीम कुमार बाग, अभिनंदन प्रसाद, गोविंद प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, विशाल चंद्र साहू, सुरेंद्र सिंह, गौरव दास, उत्तम कुमार, आशीष शाहदेव, आनंद सिंह, पिंटू रजक आदि मौजूद थे. मंच का संचालन विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह व धन्‍यवाद ज्ञापन विवेक चंद्रवंशी ने किया.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button