लातेहार
ललमटिया डेम के पास कुआं से युवक का शव बरामद, अगले महीने होने वाली थी शादी
लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के ललमटिया डैम के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है. उसका शव एक कुंए में पड़ा था. कुंए में उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली. मृतक पहचान सदर थाना चंदनडीह मोहल्ला निवासी शंभू सिंह के पुत्र पवन सिंह के रूप में की गय है. परिजनों के अनुवसार पवन पिछले 14 मार्च से ही लापता था. काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने उसके गुमशुदगी की रिर्पोट सदर थाना में दर्ज करायी थी.
16 मार्च को एक शव ललमटिया डैम के पास एक कुंए में पड़ा मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पवन के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की. पुलिस शव को बरामद कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टक के लिए लायी है. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों के अनुसार अगले महीने पवन की शादी होने वाली थी.
इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने शुभम संवाद को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि उन्होने बताया कि कुछ लोगों को इस मामले में हिरासत में ले कर पूछताछ किया जा रहा है.