लातेहार
नये साल में सैलानियों का स्वागत करने को तैयार हैं तापा पहाड़ की दिलकाश वादियां
Ashish Tagore
अगर यह कहा जाये कि कुदरत का नजारा देखना है तो लातेहार आइये, गलत नहीं होगा. हरी भरी वादियां, उच्चे-नीचे पर्वत,पर्वत के बीच से कलकल बहती नदियां तथा जंगलों में महुआ एवं पलास की खुशबू यह छोटा सा एक परिचय है लातेहार जिला का. यहां की नयनाविराम छटा लोगों को अपनी ओर बरबस आकर्षित करती है. जिले में नेतरहाट एवं बेतला जैसे पर्यटन स्थल राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल हैं.
Advertisement
वहीं लातेहार शहर के पूरब में स्थित तापा की पहाड़ी एवं उसके नीचे बहता झरिया डैम भी नये साल में शहरवासियों के तफरीह का एक मुरीद स्थल है. रांची की ओर से लातेहार में प्रवेश करते ही मानो प्रतीत होता है कि तापा की पहाड़ी की दिलकश वादिंयां अपनी दोनो बाहें फैलाये सैलानियों स्वागत करने के लिए तैयार खड़ी है. अगर आपको पहली जनवरी को कहीं घुमने जाना है तपा की पहाड़ी में अवश्य आयें. यहां की खुबसूरती के आप मुरीद हो जायेगें.






