lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

महासंघ ने दिवंगत परिवार को आर्थिक मदद की

The federation provided financial assistance to the deceased family

लातेहार। जिला के गारू प्रखंड में कार्यरत संकुल साधन सेवी संजीव कुमार के आकस्मिक निधन पर लातेहार बीआरपी सीआरपी महासंघ की जिला कमेटी के द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया. महासंघ के सदस्यों द्वारा इस अपूरणीय क्षति को बांटने के लिए सराहनीय कदम उठाते हुए दिवंगत के परिवार को आर्थिक सहयोग हेतु राशि एकत्रित की गई. जिसे जिला कमेटी के अध्यक्ष कन्हाई अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास कुमार,सचिव निरंजन कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष चंदन कुमार चंद्र ने दिवंगत संजीव कुमार के पत्नी को 71,200 नगद राशि का आर्थिक सहयोग देते हुए ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि महासंघ का प्रत्येक सदस्य हर परस्थिति में आपके साथ है.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

इस अवसर पर रंजीत पांडे, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार,नवनीत कुमार सिन्हा, शशिकांत मंडल, प्रभात रंजन तिवारी, विनोद कुमार सिन्हा, विनायक दुबे, अशोक कुमार,संतोष तिवारी, दीपक कुमार, सुमन कुमार, प्रकाश कुमार यादव समेत संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button