लातेहार। झामुमो के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने बुधवार को सदर अस्पताल लातेहार पहुंच कर चंदवा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गंझू से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. बता दें कि सर्पदंश के बाद श्री गंझू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उन्होने चिकित्सकों से श्री गंझू का हालचाल पूछा. बाद में चिकित्सकों के परामर्श पर बेहतर ईलाज हेतु एम्बुलेंस उपलब्ध करवा कर रिम्स, रांची भिजवाया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने वार्ड में भर्ती अन्य रोगियों से भी मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, युवा नेता अंकित पांडेय, विशाल कुमार, विवेक गुप्ता, दीपक कुमार, चन्दन कुमार व शुभम गुप्ता आदि मौजूद थे.