लातेहार। शहर के रेलवे स्टेशन रोड में गांधी कॉलेज रोड के आसपास के लोग मंगलवार की रात से ही हैरत हैं. इसका कारण है कि मंगलवार रात से एक लावारिश मोटरसाइकिल गांधी कॉलेज रोड के पास खड़ी है. मोटरसाइकिल का निबंधन संख्या जेएच-03एच- 2441 है. बुधवार को भी जब दिन भर उक्त मोटरसाइकिल की सुधि लेने वाला नहीं आया तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को दी.