लातेहार। जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना जिले के मनिका थाना क्षेत्र के जुंगूर गांव के शोभवा नाला के पास गुरुवार की देर रात्रि हुई. इस सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहयोग से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनिका लाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह (30) ग्राम माइल, मनिका के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मनिका पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की. शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेजा.अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.