लातेहार
आपसी समन्वय स्थापित कर सभी विभाग करें कार्य: डीसी

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश संबंधित विभागों और पदाधिकारियों को दिया. बुधवार को उपायुक्त की स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं बाल संरक्षण इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिया.
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, गर्भवती महिला का एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन, आयरन, कैल्शियम, हीमोग्लोबिन जांच,पेंटा-1 कवरेज, पेंटा-3 कवरेज, ओपीवी-1,कुपोषण उपचार केन्द्र, एसएनसीयू, नियमित टीकाकरण, टीवी रोग, आयुष्मान भारत योजना की प्रगति, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मूलभुत सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने एएनसी पंजीकरण, जांच, फॉलो-अप एवं रिपोर्टिंग की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने पाया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि यह गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से गंभीर विषय है. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट सभी गर्भवती महिलाओं का समय पर एएनसी पंजीकरण, आवश्यक जांच एवं नियमित फॉलो-अप सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के प्रति सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी तथा कार्यप्रणाली में शीघ्र सुधार लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा करने की बात कही. . उपायुक्त ने एनसीडी स्क्रीनिंग की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और एनसीडी स्क्रीनिंग की प्रगति को बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में मिशन वात्सल्य व जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने बच्चों के संरक्षण, पुनर्वास, स्पॉन्सरशिप, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया.
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, किशोरी फूलेबाई समृद्धि योजना, पोषण अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, आंगनवाड़ी सेवाएं आदि की प्रगति की विस्तृत जानकारी की गई. जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा पोषण आहार वितरण, वजन मापन, टीकाकरण एवं लाभुक पंजीकरण की अद्यतन स्थिति की निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिय.. उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं धात्री माताओं को मातृत्व वंदना योजना का लाभ शत प्रतिशत सुनिश्चित करें. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, एमओआईसी, समाज कल्याण विभाग के कर्मी, सीडीपीओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.



