


उन्होंने अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने की भी बात कही. एसपी ने विभिन्न थानों में लंबित मामलों और कांडों का निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया और कहा कि इस कार्य में जरा भी कोताही नहीं बरतें. बलात्कार और पोक्सो आदि के कांडों में गिरफ्तारी एवं उद्भेदन के संबंध में किए गए प्रयासों की गहन समीक्षा की गई.
एसपी ने आगामी आने वाले त्योहार को लेकर अवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पूजा से पहले सारी तैयारी पूरी कर लेने की बात कही. इस गोष्ठी एसडीपीओ अरविंद कुमार, भरत राम, शिवपूजन बहेलिया के अलावा सभी थाना के प्रभारी समेत जिला के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.