
लातेहार। शहर में इन दिनों चोरों का दु:साहस काफी बढ़ गया है. चोर अब घरों के सामने खडी वाहनों तक को नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सदर थाना क्षेत्र के बानपुर मुहल्ला में प्रकाश में आया है. मुहल्ले के नरेश यादव के पिकअप वाहन (जेएच03सी-6643) की चोरी अज्ञात चोरो ने उनके घर के बाहर से कर ली. नरेश यादव ने बताया कि वे रोज की तरह सामानों की ढ़ुलाई करने के बाद वाहन को रात में अपने घर के बाहर खड़ा किया था. सुबह जब उठा तो देखा तो पाया कि वाहन वहां गायब है.
उन्होने इसके बादआसपास के लोगो से इसकी जानकारी और उनसे पूछताछ किया. लेकिन किसी को उसके वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद पास के एक घर मे लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा तो पाया गया कि सोमवार की तड़के सुबह दो बज कर तीन तीन मिनट पर एक कार के पीछे उसका पिकअप जा रहा था. उन्होंने आगे कहा कि कार में सवार होकर चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया है. नरेश यादव ने इस मामले की लिखित सूचना सदर थाना मे दी है.
आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई है. बता दें कि पिछले कुछ महीने पहले ही जुबली रोड और चेकनाका के पास से एक-एक पिकअप वाहन की चोरी हो चुकी है. पुलिस दोनो मामलों का उद्भेन नहीं कर पायी है अब यह वाहन चोरी का तीसरा मामला है.




