लातेहार
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रोजगार सेवक घुस लेते गिरफ्तार
ACB takes big action against corruption, Rojgar Sevak arrested while taking bribe

लातेहार। जिले में एसीबी, पलामू की टीम ने बड़ी कारवाई की है. एसीबी ने जिले के मनिका प्रखंड के बरवैया पंचायत में कार्यरत चंदन कुमार रोजगार सेवक को पांच हजार रुपए घूस लेते उसके डेरा से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने उसे ले कर पलामू ले जा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का सूअर शेड निर्माण पूरा हो गया था. पैसे निकासी के लिए रोजगार सेवक के द्वारा पांच रुपए घूस मांगा गया था.लेकिन लाभुक घूस नहीं देना चाहता था. उन्होंने इसकी सूचना एसीबी टीम को दी. एसीबी के टीम ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की.




