लातेहार
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने की दरकार: पंकज तिवारी


लातेहार। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन को लातेहार के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और संघ के पदाधिकारियों ने जिला स्टेडियम स्थित वॉलीबाल मैदान में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी. लातेहार जिला वॉलीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों से कहा उनके संघर्षपूर्ण जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए.

उनके साथ जीवन में कई परेशानियां आई परंतु उन्होंने कभी हार नही माना और हमेशा झारखंड के लिए एवं शोषित, वंचित लोगों के लिए आंदोलन करते रहे. लातेहार जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा ने कहा कि झारखंड के महान जन नायक दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन के बिना झारखंड की कल्पना अधूरी हैं. आज उनके निधन से झारखंड ने अपना एक मजबूत स्तंभ सह अभिभावक खो दिया.

शोक सभा में पंकज तिवारी, रंजीत पांडेय, प्रवीण मिश्रा, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, लातेहार जिला खेल समन्यवक लखेश्वर मंडल, एथलेटिक्स प्रशिक्षक आलोक कुमार सिंह, भरत प्रसाद गुप्ता, कमलेश उरांव, कामिल अंसारी, सूरज कुमार समेत वॉलीबाल, फुटबॉल, एथलेटिक्स इत्यादि खेल के बालक/बालिका खिलाड़ी उपस्थित थे.




