लातेहार। झामुमो के लातेहार जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने झारखंड में चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर सीएम हेमंंत सोरेन को बधाई दी. उन्होने बुके भेंट कर सीएम को अपनी शुभकामनायें दी. श्री शाहदेव ने गांडेय विधायक सह सीएम की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन से भी मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी.
Advertisement
शुभम संवाद.कॉम से बात करते हुए शाहदेव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से इंंडिया गठबंधन को सरकार बनाने के लिए जनाधार दिया है. यह सरकार अब दुगने रफ्तार से कार्य करेगी. चुनाव पूर्व सीएम ने जो वायदा किया था, उसे पहली ही बैठक में पूरा किया. दिसंबर माह से मंइयां सम्मान योजना के तहत लाभुक माता व बहनों को सरकार एक हजार की जगह ढाई हजार रूपये देगी. शाहदेव ने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर जेल भेजने का काम किया था, प्रदेश की जनता ने उसका जवाब दे दिया है. हेमंत सोरेन की सरकार आम जनता की सरकार है. सरकार अपना हर वायदा पूरा करेगी.