

लातेहार, 08 अगस्त 2025। झारखंड सरकार द्वारा जिले में आगामी 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन हेतु आईडीए-एमडीए- 2025 अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में कुल 7,92,854 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए जिले में 2,162 प्रशिक्षित दवा प्रशासक, 1,081 बुथ और 126 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.

इस आशय की जानकारी सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो ने दी. उन्होने बताया कि उक्त अभियान में एल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवरमेक्टिन की दवा योग्य व्यक्तियों को स्वास्थकर्मी की निगरानी में दी जाएगी. दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं व गंभीर रोगियों को दवा नहीं दी जाएगी. उन्होने बताया कि दवा सेवन से हल्के लक्षण जैसे उल्टी, चक्कर या बुखार हो सकते हैं.




