cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

10 से 25 अगस्त तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: सिविल सर्जन

Advertisement

लातेहार, 08 अगस्त 2025। झारखंड सरकार द्वारा जिले में  आगामी 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन हेतु  आईडीए-एमडीए- 2025 अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में कुल 7,92,854 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए जिले में 2,162 प्रशिक्षित दवा प्रशासक, 1,081 बुथ और 126 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.

Advertisement

इस आशय की जानकारी सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो ने दी. उन्‍होने बताया कि  उक्‍त अभियान में एल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवरमेक्टिन की दवा योग्य व्यक्तियों को स्वास्थकर्मी की निगरानी में दी जाएगी. दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं व गंभीर रोगियों को दवा नहीं दी जाएगी. उन्‍होने बताया कि दवा सेवन से हल्के लक्षण जैसे उल्टी, चक्कर या बुखार हो सकते हैं.

Advertisement

यह शरीर में मौजूद फाइलेरिया परजीवियों के मरने के कारण होता है और सामान्य हैं.  किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आठ रैपिड रिस्पांस टीमों की तैनाती की गई है. उन्‍होने आम लोगों से इस अभियान को सफल बनाने एवं लोगों को जागरूक करने की अपील की है.
दवा खाओ, फाइलेरिया भगाओ

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button