cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

नेमरा पहुंचे झामुमो जिला कोषाध्यक्ष, मुख्यमंत्री से जताई संवेदना

Advertisement

लातेहार। झामुमो लातेहार जिला के कोषाध्यक्ष मनोज यादव गत रविवार को दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की. मनोज यादव ने कहा कि गुरुजी झारखंड आंदोलन के प्रणेता, गरीबों, जरूरतमंदों और वंचित वर्ग के सच्चे मसीहा थे. उनका निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है.

Advertisement

उन्होंने एक झामुमो कार्यकर्ता के रूप में इस कठिन समय में मुख्यमंत्री और पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहने का संकल्प दोहराया. भावुक मनोज यादव ने कहा, गुरुजी की आत्मा झारखंड के लिए सदैव जीवित रहेगी. उन्होंने गुरुजी के योगदान को अमूल्य बताते हुए कहा कि उनकी सोच और संघर्ष भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी.वहीं, स्थानीय लोगों ने गुरुजी को गरीबों का सहारा, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक और झारखंड की आत्मा बताया. पूरे क्षेत्र में उनके निधन से शोक की लहर है और लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Advertisement
Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button