

लातेहार। झामुमो लातेहार जिला के कोषाध्यक्ष मनोज यादव गत रविवार को दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की. मनोज यादव ने कहा कि गुरुजी झारखंड आंदोलन के प्रणेता, गरीबों, जरूरतमंदों और वंचित वर्ग के सच्चे मसीहा थे. उनका निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है.

उन्होंने एक झामुमो कार्यकर्ता के रूप में इस कठिन समय में मुख्यमंत्री और पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहने का संकल्प दोहराया. भावुक मनोज यादव ने कहा, गुरुजी की आत्मा झारखंड के लिए सदैव जीवित रहेगी. उन्होंने गुरुजी के योगदान को अमूल्य बताते हुए कहा कि उनकी सोच और संघर्ष भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी.वहीं, स्थानीय लोगों ने गुरुजी को गरीबों का सहारा, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक और झारखंड की आत्मा बताया. पूरे क्षेत्र में उनके निधन से शोक की लहर है और लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.




