
बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध कोयला व्यापारी एवं लातेहार जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष स्व राजेंद्र प्रसाद साहू की द्वितीय पुण्यतिथि 14 अगस्त को मनायी जायेगी. यह कार्यक्रम भामाशाह नगर स्थित तेली टोला में आयोजित होगा. इसमें बालूमाथ के साथ-साथ चंदवा, लातेहार,चतरा, सिमरिया और रांची समेत कई जिलों से सैकड़ों लोग शामिल होंगे. इस अवसर पर शोक सभा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

स्व साहू के पुत्र रोशन कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए केवल एक स्मृति दिवस नहीं, बल्कि समाज में स्व साहू के योगदान को याद करने का अवसर है. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने प्रिय नेता और समाजसेवी को श्रद्धांजलि दें. गौरतलब है कि स्व राजेंद्र प्रसाद साहू का जीवन सामाजिक सरोकारों और जनहित के कार्यों को समर्पित रहा. 12 अगस्त 2023 को हमलावरों ने बालूमाथ दून एकेडमी विद्यालय परिसर के समीप गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. गंभीर रूप से घायल साहू का इलाज के दौरान 14 अगस्त 2023 को निधन हो गया था.




