

लातेहार। सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन द्वारा कमांडेंट याद राम बुनकर के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे लातेहार शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा की शुरुआत किनामांड़ कैंप प्रांगण से की गई. जो मेन रोड और विभिन्न चौक चौराहों होते हुए थाना चौक तक गई. पुनः मेन रोड होते हुए ब्लॉक स्थित कैंप कार्यालय पहुंचकर समाप्त हो गई. इस दौरान राष्ट्र भक्ति म्यूजिक और भारत माता की जय से पूरा शहर राष्ट्र भक्ति से सराबोर हो गया.

तिरंगा यात्रा में शामिल सभी पदाधिकारी और सीआरपीएफ जवान हाथों में तिरंगा लिए आगे बढ़ रहे थे. जो आकर्षण का केंद्र रहा. मौके प पर कमांडेंट याद राम बुनकर ने तिरंगा यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और शहरवासियों को तिरंगा यात्रा के माध्यम से जागरूक किया. मौके पर बड़ी संख्या मे जवान शामिल थे.




