बालुमाथ
झामुमो नेताओं ने नेमरा गांव पहुंच कर दिशोम गुरू को दी श्रद्धाजंलि

लातेहार। जिले के हेरहंज प्रखंड के झामुमो पदाधिकारी नेमरा गांव पहुंचे. यहां उन्होने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्पजंलि कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और शोक संवदेना जाहिर की. इस दुःख की घड़ी में साथ उनके साथ खड़े रहने की बात कही.

झामुमो नेताओ में प्रखड अध्यक्ष विजय उरांव ने कहा कि दिशोम गुरू का निधन न सिर्फ झारखंड वरन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होने आदिवासी और आदिवासियत को बचाने के लि संघर्ष किया. झारखंड निर्माण में उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता है. प्रखंड सचिव भोला राम, प्रखंड कोषाध्यक्ष घनश्याम सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष रॉकी लोहरा, जिला सह सचिव रामवृक्ष गंझू, जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव उरांव, गेंदिया देवी आदि मौजूद थे.





