SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बरवाडीहराज्‍यलातेहार

कीमती साल की लकड़ी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

बरवाडीह (लातेहार)। पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने शनिवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए कीमती साल की लकड़ी की तस्करी कर रहे एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया. इस दौरान तीन अन्य तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. डीएफओ को गुप्त सूचना मिली थी कि हाटा पीएफ के डूमरकोना नाका क्षेत्र में लकड़ी की तस्करी की जा रही है. सूचना पर उनके निर्देश पर रेंजर अजय टोप्पो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में प्रभारी वनपाल रामनिवास, नंदलाल साहू, राहुल कुमार और अमर बराइक समेत लगभग 10 वनकर्मी शामिल थे. टीम ने रात करीब 10:30 बजे घेराबंदी कर छापेमारी की. मौके से पुरन सिंह पिता स्व पृथ्वी सिंह, ग्राम नवाडीह  को दो पीस साल की चौपहली लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त की गई लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब छह हजार रुपए बतायी जा रही है.  हालांकि, मौके पर मौजूद तीन अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे. पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश में वन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. 

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button