


इस टीम में प्रभारी वनपाल रामनिवास, नंदलाल साहू, राहुल कुमार और अमर बराइक समेत लगभग 10 वनकर्मी शामिल थे. टीम ने रात करीब 10:30 बजे घेराबंदी कर छापेमारी की. मौके से पुरन सिंह पिता स्व पृथ्वी सिंह, ग्राम नवाडीह को दो पीस साल की चौपहली लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त की गई लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब छह हजार रुपए बतायी जा रही है. हालांकि, मौके पर मौजूद तीन अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे. पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश में वन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.