
बरवाडीह (लातेहार)। बरवाडीह थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटना बरवाडीह पुलिस के लिए सिरदर्द हो गया है. मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के खुरा पंचायत के बभंडीह देवरी के समीप चार पुलिस कर्मियों के घरों में चोरी की. चोरों ने चारों घर से नगद समेत लाखों का कीमती जेवरात उड़ा ले गए.


चोरों ने जैप के हवलदार करमचंदन सिंह, एएसआई मनोज सिंह, बीएसएफ के जवान बसंत सिंह एवं जिला पुलिस के एएसआई विजय सिंह के घरों का निशाना बनाते हुए नकदी समेत लाखों जेवरात उड़ा ले गए है. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से कुछ दूरी कनौदा नाला के पास लैपटॉप, बक्शा समेत अन्य कई समान फेंक कर फरार हो गये. घटना को लेकर पुलिस जांच में लग गई है.




