लातेहार
बेतला की बैठक में आईजी ने उग्रवाद व अपराध नियंत्रण के लिए दिये कई दिशा निर्देश

लातेहार। बेतला में आईजी पलामू, प्रक्षेत्र सुनील भास्कर की अध्यक्षता में पलामू प्रमंडल के पुलिस अधिकारियों की एक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. पलामू डीआईजी नौशाद आलम के अलावा लातेहार एसपी कुमार गौरव, गढ़वा एसपी अमन कुमार, पलामू एएसपी राजेश कुमार के साथ सीआरपीएफ और एसएसबी के कमांडेंट शामिल थे. बैठक में आइजी ने अपराध नियंत्रण, कांड का उद्भेदन एवं लोगों की समस्याओं का निपटारा करने को ले कर कई दिशा निर्देश दिया.

उन्होने अपराध नियंत्रण के लिए एक कार्य योजना बना कर और सामुहिक रूप से समन्वय स्थापिक कर कार्य करने की बात कही. नक्सली वारदात एवं सगठित अपराध को रोकने एवं उनके विरूद्ध कार्रवाई करने लिए भी उन्होने कई दिशा निर्देश दिये. कहा कि क्षेत्र के संवेदक, व्यवसायी व अन्य लोगों का सुरक्षा देना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. आइजी ने फरार चल रहे नक्सली और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर अपराधी और नक्सली पुलिस की नई दिशा के तहत आत्मसमर्पण नहीं करते उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करें. हाल के दिनों मे पुलिस को मिली सफलता पर उन्होने संबंधित पुलिस अधीक्षकों कार्यों की प्रशंसा की.

आईजी ने थाना में दर्ज कांडो का उदभेदन करने की दिशा में भी गति लाने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि मामले लंबित हो जाने पर अनुसंधान सही ढंग से नहीं हो पाता है. उन्होने लोगों की समस्याओ का भी समाधान करने की बात कही. कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को उनकी समस्याओं का समाधान कर दूर किया जा सकता है. पब्लिक के साथ पुलिस का सोहार्दपूर्ण संबंध हो इसके लिए हमें उनकी समस्याओं को जानने वं उसका समाधान करने की जरूरत है. उन्होने थानों में आये ग्रामीणों के साथ शालीनता से पेश आने एवं धैर्यपूर्वक उनकी बातों को सुनने का भी बात कही. बैठक में सीआरपीएफ के कमांडेंट अमरेंद्र कुमार सिंह, एसएसबी कमांडेंट आरके मिश्रा, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी भरत राम, बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार, छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।




