
लातेहार। नये जिला आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में श्रवण राम ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होने निवर्तमान जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा से पदभार ग्रहण किया. योगदान करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से आम जनता तक पहुचाना उनकी प्राथमिकता होगी.

उन्होंने विशेष रूप से जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में पारदर्शिता लाने की बात कही. कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी रोकने तथा लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. डीएसओ श्रवण राम ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर कार्यों की जानकारी ली और सभी से ईमानदारी एवं तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि राशन दुकानों में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने यह भी कहा कि पात्र लाभुकों को योजनाओं से वंचित नहीं होने दिया जाएगा. उनका प्रयास रहेगा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले के सभी जरूरतमंद लोगों को समय पर सुविधा मिले. पदभार ग्रहण के दौरान विभागीय कर्मियों ने उन्हें बधाई दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.




