

लातेहार। जनता दल यूनाइटेड की जिला स्तरीय बैठक बाजारटांड़ स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नेजामुद्दीन कुरैशी तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष राम लखन सिंह ने किया. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने पर विशेष चर्चा हुई.

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव सह जिला संगठन प्रभारी दिलीप पांडेय ने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब कार्यकर्ता जमशेदपुर विधायक सरयू राय के सिद्धांत संपर्क, समस्या और समाधान को अपनाकर कार्य करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ें, उनकी समस्याओं को समझें और समाधान तक पहुंंचायें. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा से भी अवगत कराया.

बैठक में जिले की विभिन्न समस्याओं पर पदाधिकारियों ने संगठन प्रभारी को जानकारी दी. पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे निरंतर सक्रिय रहकर जनता की आवाज सरकार तक पहुँचाएंगे. बैठक में जिला उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल, विजय प्रसाद, संतोष गुप्ता, रविंद्र राम चंद्रवंशी, मोहम्मद मोइनुद्दीन समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक का समापन संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने के संकल्प के साथ किया गया.




