झारखंडबरवाडीहब्रेकिंग न्यूज़लातेहार
बस और बाइक की टक्कर, बाइक सवार गंभीर हालत में रेफर


लातेहार। डालटनगंज – महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ गांव के शिव बेल के पास शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10:30 बजे सोहसा बस ने एक बाइक में टक्कर मार दिया है. जिसमें बाइक सवार छिपादोहर निवासी रामलाल ठाकुर का पुत्र संदीप ठाकुर (32) गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संदीप ठाकुर अपने बाइक से डालटनगंज जाने के लिए घर निकला था.

जब वह केड़ गांव के शिव बेल के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा डालटनगंज से महुआडांड़ की ओर जा रही सोहसा बस ने संदीप की बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया. इसमें संदीप ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलते ही छिपादोहर थाना को सूचना दिया और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायल संदीप ठाकुर को इलाज के लिए बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

डॉ विवेकानंद कुमार के द्वारा इलाज कर बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज एमएमसीएच हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. डॉ विवेकानंद ने बताया कि घायल संदीप के चेहरे में गंभीर चोटें आई है. छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने बताया कि पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है. बस को घटना स्थल पर ही जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.




