

लातेहार। जिले में साइबर अपराधियों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला पानी टंकी क्षेत्र से सामने आया है, जहां “पारस कुमार मैटेरियल एंड सप्लायर” के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधी मोबाइल नंबर 9729693229 से लोगों को मैसेज कर पैसों की मांग कर रहे हैं। संदेश में यह लिखा जा रहा है कि “मुझे अर्जेंट पैसा चाहिए”, जिससे लोगों को भ्रमित कर आर्थिक ठगी की जा सके।बताया जा रहा है कि उक्त नंबर से कई लोगों के पास लगातार मैसेज पहुंच रहे हैं और उन्हें तुरंत पैसे भेजने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

इस घटना से इलाके के व्यापारी और आम लोग दहशत में हैं।विशेषज्ञों का कहना है कि यह साइबर अपराधियों का नया तरीका है, जिसमें किसी स्थानीय नाम और प्रतिष्ठान का सहारा लेकर लोगों को विश्वास में लिया जाता है। प्रशासन और साइबर सेल ने ऐसे किसी भी संदेश पर ध्यान न देने और तुरंत संबंधित थाने या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना देने की अपील की है।


लोगों से आग्रह किया गया है कि ऐसे फर्जी मैसेज से सावधान रहें और बिना पुष्टि के किसी भी खाते या मोबाइल नंबर पर पैसे न भेजें। इससे बचाव ही ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।



