

लातेहार, 22 अगस्त। जिले के गोवा गांव में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे वज्रपात की घटना सामने आई, जिसमें एक भैंस की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के निवासी सरजू सिंह अपने मवेशियों को चराने ले गए थे। इस दौरान अचानक मौसम में बदला और तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ।

इसी दौरान उनकी एक भैंस इसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी और लोग घरों के अंदर शरण लिए हुए थे। हालांकि, सरजू सिंह को किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं पहुंची, लेकिन भैंस की मौत से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

पशुपालन विभाग के अधिकारियों से भी आग्रह किया गया है कि नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं बारिश के मौसम में अक्सर होती हैं, इसलिए किसानों और पशुपालकों को जागरूक किया जाना जरूरी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वज्रपात के दौरान खुले स्थानों से बचें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।




