lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

लातेहार प्रेस क्लब का गठन, विकास तिवारी बने अध्यक्ष

लातेहार। जिला मुख्यालय स्थित होटल द ब्लिस में रविवार को जिले भर के पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से लातेहार प्रेस क्लब का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता वरीय पत्रकार संजीव कुमार गिरी ने की.

Advertisement

विकास तिवारी को अध्यक्ष और राजीव मिश्रा को महासचिव चुना गया. पंकज प्रसाद गुप्ता और मनीष सिन्हा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.  इसके अलावा नीरज सिन्हा को अंकेक्षक, मनोज मेहता कोषाध्यक्ष तथा निहित कुमार को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया. संरक्षक मंडल में मनीष उपाध्याय, उत्कर्ष पांडेय, संजीत गुप्ता, संजीव कुमार गिरी और जावेद अख्तर को शामिल किया गया. जिला मुख्यालय और सभी प्रखंडों में सदस्यता प्रभारी भी नियुक्त किए गए.

Advertisement

इसमें लातेहार से आशीष वैध, संजीत पांडेय, विवेक सिन्हा, राहुल पांडेय, रूपेश अग्रवाल, संजय प्रजापति और रामकुमार का नाम शामिल है. वहीं मनिका से दीपू कुमार, बरवाडीह से रवि गुप्ता व दीपक राज, गारू से पारस यादव, बालूमाथ से कौसर अली और हेरहंज से सोनू गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई.  बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब सबसे पहले सदस्यता अभियान चलाएगा. इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

Advertisement
Advertisement
Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button