SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

नॉर्थ धाधू कोल परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध,उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन*

लातेहार: बालूमाथ प्रखंड के गेरेंजा गांव सहित आसपास के पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर एनटीपीसी और एनएलपी के ख़िलाफ़ एक ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

ग्रामीणों का आरोप है कि नॉर्थ धाधू कोल परियोजना के लिए कंपनियां डोर-टू-डोर जाकर लोगों को डरा-धमकाकर भूमि अधिग्रहण करने की कोशिश कर रही हैं। यह क्षेत्र संविधान की पांचवी अनुसूचि में आता है, जहां ग्राम सभा की अनुमति के बिना भूमि अधिग्रहण अवैध है।ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी कुछ दलालों के माध्यम से बिना ग्राम सभा की सहमति के ज़मीन लेने का प्रयास कर रही है।

Advertisement

महिलाओं को घर में घुसकर धमकाया जा रहा है कि यदि भूमि नहीं दी गई तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि वे खेती, पशुपालन और वनोपज पर निर्भर हैं। सैकड़ों एकड़ में घने जंगल हैं, वहां आम, नीम, महुआ, साल, करंज, केंदू जैसे पेड़ हैं, जो उनकी आजीविका का स्रोत हैं।

Advertisement

भूमि अधिग्रहण से न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान होगा बल्कि मानव और वन्यजीवन भी खतरे में पड़ जाएगा। ग्रामीणों के धार्मिक स्थल भी इस परियोजना के चलते नष्ट हो जाएंगे।

Advertisement

ग्राम प्रधान प्रमेश्वर गंझू और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस परियोजना पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है और साफ कहा है –

“जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे।”

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button