lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
अपराधबरवाडीहराज्‍यलातेहार

चोरों ने प्राचीन पहाड़ी मंदिर से हनुमान जी के चांदी की आंखें चुरायीं

Advertisement

बरवाडीह (लातेहार)।  प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन पहाड़ी मंदिर लगातार चोरी की वारदातों का शिकार हो रहा है. कुछ दिन पहले  शिव मंदिर की दान पेटी को चोरों ने काटकर उसमें रखे पैसे चुरा लिए थे,  अब चोरों ने पहाड़ी हनुमान मंदिर को निशाना बनाया है. सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के ऊपरी हिस्से में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा से दोनों चांदी की आंखें निकाल कर फरार हो गया. मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख दंग रह गए. घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय लोग और मंदिर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे.

Advertisement

मामले में लोगों का गुस्सा साफ नजर आया. ग्रामीणों ने कहा कि लगातार मंदिरों और घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन अभी तक चोरों का सुराग नहीं लग पाया है. यह बरवाडीह पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक है. चोर बरवाडीह पुलिस प्रशासन को खड़ी चुनौती देकर लगातार चोरी की घटना का वारदात दे रहा है.  मंदिर समिति के लोगों ने इसकी सूचना बरवाडीह पुलिस प्रशासन को दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम, बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार, एसआई राजन अधिकारी, एसआई अनुराग कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस चोरी का खुलासा किया जाएगा.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button