
महुआडांड़(लातेहार)। महुआडांड़ बैगई जमीन विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच शुक्रवार को एसडीएम बिपिन कुमार दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने स्पष्ट किया कि बैगई जमीन पर चल रही जाली घेराबंदी को लेकर दोनों पक्षों की सहमति से ही पूर्व में निर्णय लिया गया था. एसडीएम ने बताया कि बैगई जमीन पर मंगलदेव नगेसिया, विनोद उरांव और अन्य लोगों द्वारा तार जाली लगाकर घेराबंदी की जा रही थी, जिस पर हिंदू महासभा ने आपत्ति दर्ज कराई थी. आपत्ति के बाद दोनों पक्षों को बुलाकर बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें बैगा सुलेमान के नेतृत्व में समाधान निकाला गया. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी सहमति जताई थी और बैठक के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी किए थे. इसमें यह तय हुआ था कि जाली घेराबंदी को लेकर कोई विवाद नहीं होगा.
मनोज जायसवाल की नजर विवादित जमीन है: एसडीएम
एसडीएम बिपिन कुमार दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि समझौते के बावजूद हिंदू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने फिर से विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज जायसवाल की नजर विवादित जमीन पर है. एसडीएम ने स्पष्ट कहा उनके रहते हुए किसी भी आदिवासी की एक इंच जमीन इधर-उधर नहीं हो सकती. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.



