SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
झारखंडबरवाडीहलातेहार

विधायक ने गढ़वाटांड़ खेल मैदान में किया स्टेडियम का शिलान्यास

बरवाडीह (लातेहार)। शनिवार को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह एवं जिप सदस्य संतोषी शेखर ने गढ़वाटांड़ स्थित खेल मैदान परिसर में मिनी खेल स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास  पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़ कर किया. स्टेडियम का निर्माण पर्यटन मद अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम (एनआरईपी) लातेहार के तहत किया जाएगा.

Advertisement

सितंबर माह से निर्माण कार्य की शुरुआत होगी. गढ़वाटांड़ का यह मैदान अब तक स्थानीय खेल आयोजनों का केंद्र रहा है. अब इसे आधुनिक स्वरूप देकर खिलाड़ियों के लिए बड़ा और सुसज्जित मंच तैयार किया जाएगा. स्टेडियम में दौड़ ट्रैक, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, ड्रेसिंग रूम और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके बनने के बाद यहां प्रखंड और जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.

Advertisement

मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि बरवाडीह के खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे पिछड़ जाते हैं. उन्होंने कहा मिनी खेल स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, अभ्यास और प्रतियोगिता का अवसर यहीं मिलेगा.  ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम करेगा. स्टेडियम की सौगात से स्थानीय खिलाड़ियों और ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई.

Advertisement

लोगों ने विधायक रामचंद्र सिंह और सांसद कालीचरण सिंह के इस प्रयास का स्वागत करते हुए कहा कि इस पहल से न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बरवाडीह का नाम भी खेल जगत में नई पहचान बनाएगा. मौके पर अंचलाधिकारी लवकेश सिंह, एसडीपीओ भरत राम, थाना प्रभारी अनूप कुमार, कनीय अभियंता सोनू कुमार, मुखिया कालो देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), नसीम अंसारी, अनिल सिंह, शिवानंद तिवारी (दीपू), विजय बहादुर सिंह, अजय सिंह (बीटू), अजय चंद्रवंशी, अवधेश मेहरा, हेसामुल अंसारी समेत काफी संख्या ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Advertisement
Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button