lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

लगातार दूसरे दिन हुई वज्रपात, एक की मौत, महिला घायल

लातेहार। जिले के महुआडांड़ में वज्रपात से लगातार दूसरे दिन एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी. प्रखंड के गढ़बूढ़नी पंचायत के ग्राम गढ़बूढ़नी निवासी कुलदीप टोप्पो पिता स्व गेरेगोरी टोप्पो की मौत वज्रपात से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि वह रविवार की दोपहर को खेतों में काम कर रहा था. इसी बीच अचानक बारिश और तेज मेघ गर्जना के साथ वज्रपात हुई और वह उस बज्रपात की चपेट में आ गया. मौक पर ही उसकी मौत हो गयी.  मृतक के दो साल की पुत्री एवं सात साल का पुत्र है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने महुआडांड़ पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही महुआडांड़ पुलिस ने साथ घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे मे ले लिया है. बता दें कि शनिवार को ही वज्रपात में राजद के पूर्व प्रखंड अध्‍यक्ष रामनाथ यादव की मौत हो गयी थी. वहीं प्रखंड के चटकपुर पंचायत के ग्राम तेवाही के टोला लिपियाकोना निवासी तारामनी ब्रिजिया पति अनिल ब्रिजिया रविवार को वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. जानकारी के अनुसार तरामनी ब्रिजिया राशन लेने के लिए पोखरडीह ग्राम गई थी.  इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वे बुरी तरह झुलस गईं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. उसकी  स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और आंधी-तूफान के कारण इलाके में वज्रपात की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोग भयभीत हैं.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button