
बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत लड़कियों के लिए रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बच्चियों के सीबीसी, आयरन प्रोफाइल, एनीमिया, विटामिन डी, सीरम एल्ब्यूमिन की जांच की गई. विद्यालय की प्राचार्य रूबी बानो ने बताया कि कक्षा नौ वीं, दस वीं, 11 वीं और 12 वीं की लगभग 800 लड़कियों की रक्त जांच किया गया. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए इस तरह के शिविर का आयोजन से सीधा लाभ और अनुकूल परिणाम मिलता है.

विद्यालय शिक्षिका श्वेता सिंह ने बताया कि इस जांच शिविर के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को उनके स्वास्थ्य और सफाई के प्रति जागरूक करना है. जांच के बाद उनके शरीर में तमाम खनिज और विटामिन की कमी का पता लग पाएगा. रिपोर्ट के बाद एनीमिया, कुपोषण एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों के इलाज और दवाई हेतु इलाज हेतु सरकार की ओर से मदद की व्यवस्था की जाएगी. समय समय पर डॉक्टरों की टीम विद्यालय में आकर शिविर लगाएगी और उन्हें बेहतर सेहत के प्रति जागरूक भी करेंगे.




