
लातेहार। जिले में जितिया पर्व को लेकर बाजारों में सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल देखा गया. पर्व को लेकर बढ़ी मांग के चलते कई सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. आम दिनों की तुलना में इस बार सब्जियों की कीमतें दो से तीन गुना तक बढ़ गई हैं. इससे जिससे आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ गया है. इस दौरान खीरा की कीमत 80 रूपये प्रति किलो तक पहुँच गई है. जो आमतौर पर ₹20-30 प्रति किलो मिलती है. टमाटर और कद्दू 50 रूपये प्रति किलो बिक रहे हैं.





